Welcome!!!! I am Priyanka Dhivare . Please read some of my poetry while you’re here. writing is my passion. If you love to read the poetry or stories…this blog will best home to you. Do subscribe and like my posts. Your support will actually encourage me to come up with some best poems and stories.
और क्या बताये हमारे ग़मोके बारे में गम है तो हम है हम में तुम हो तुम से यादे है यादो में खुशनुमा पल है उन पलो में एहसास है एहसास तुम्हारे साथ का साथ अब रहा नहीं इसकी कोई दवा नहीं दवा नहीं तो गम सही क्योंकि गम में हम है और हम में…
हालात कुछ ऐसे है के चुप रहना भाने लगा है लाचार सा दिल है चीखे उसकी छुपाने लगा है बैराग सी राह है राही मै बैरागी हूँ कुछ पाने की चाह नहीं अब भटकता मै बंजारा हूँ -priyanka-
मजबुरी के साथ रेहना और मज़बूरी है इसलिए साथ नहीं रहना फर्क बहोत है बात हो कर भी कुछ न समझना और चुप रह कर भी सब समझना फर्क बहोत है किसीका अपने ख्वाबो में होना और सिर्फ उसीका का ख्वाब होना फर्क बहोत है बुरे वक्त में साथ निभाना और उस वक्त उसके ही साथ होना फर्क…