मायूस सी तक़दीर लेकर
जब निकला था तुम्हारे आँगन से
देख मेरा खाली हाथ
दरवाजे तूने बंद किये
अब जो लौटा हु वापिस
हालाथ पूछने चले आये
क्या बात है....
आँखों पे दवा कर ली ???
जो नज़र आयी मेरी शुआएं
-प्रियंका
(शुआएं - किरण , रौशनी )
Categories
किस्मत बदली तो हज़ार आये