उठाना था तो गिराया क्यू बताना ही था तो छुपाया क्यू अंजान है हम इस खेल मै , जीतना तुम्हारा तय था तो हमसे ये मुकाबला करवाया क्यू आखिर राज़ क्या है इस बर्ताव का , धोकेसे ही तोडना था तो दिल लगाया क्यू ऐसे रिश्तोकी हमें जरुरत नहीं , जो मतलब से चलते हो मतलब ही था तो 'रिश्ता ' नाम दिया क्यू - प्रियंका ढिवरे
Categories
ये कैसा रिश्ता !!