एक दिन वो भी आएगा जब तुझे खुद को जानने के लिए आईने की जरुरत नहीं होगी तेरी परछाई को भी नाज होगा तुझपे जब तेरी झलक के लिए रुकी सारी दुनिया होगी हा वो दिन जरूर आएगा जब तेरे लिए की गयी दुआए और तेरी मेहनत सफल होगी तेरे भी जीत के चर्चे सुनाई देंगे जब तेरे आंखोमे जीत की चमक होगी - प्रियंका ढिवरे
Categories
वो दिन भी आयेगा